Sunday, July 24, 2022

कविता | आराधना | सुभद्राकुमारी चौहान | Kavita | Aaradhna | Subhadra Kumari Chauhan



 जब मैं आँगन में पहुँची,

पूजा का थाल सजाए।

शिवजी की तरह दिखे वे,

बैठे थे ध्यान लगाए॥


जिन चरणों के पूजन को

यह हृदय विकल हो जाता।

मैं समझ न पाई, वह भी

है किसका ध्यान लगाता?


मैं सन्मुख ही जा बैठी,

कुछ चिंतित सी घबराई।

यह किसके आराधक हैं,

मन में व्याकुलता छाई॥


मैं इन्हें पूजती निशि-दिन,

ये किसका ध्यान लगाते?

हे विधि! कैसी छलना है,

हैं कैसे दृश्य दिखाते??


टूटी समाधि इतने ही में,

नेत्र उन्होंने खोले।

लख मुझे सामने हँस कर

मीठे स्वर में वे बोले॥


फल गई साधना मेरी,

तुम आईं आज यहाँ पर।

उनकी मंजुल-छाया में

भ्रम रहता भला कहाँ पर॥


अपनी भूलों पर मन यह

जाने कितना पछताया।

संकोच सहित चरणों पर,

जो कुछ था वही चढ़ाया॥


No comments:

Post a Comment

Short Story | The Birthday of the Infanta | Oscar Wilde

  Oscar Wilde The Birthday of the Infanta It was the birthday of the Infanta. She was just twelve years of age, and the sun was shining brig...